Tracksuit Distributed
जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु विकासखंड खिर्सू के प्रतिभागियों को प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी श्री विनोद पांडे जी और I.P.A.F Dehradun 50 सैट ट्रैक सूट प्रदान किए गए हैं। जिसके लिए विकासखंड के खण्ड शिक्षा अधिकारी और उप शिक्षा अधिकारी महोदय, बीआरसी समन्वयक श्री मुकेश काला, खेल समन्वयक श्री नवीन नेगी, सहायक खेल समन्वयक श्री धर्मेंद्र कैन्तुरा, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक खिर्सू के अध्यक्ष श्री पदमेन्द्र सिंह लिंगवाल और ब्लॉक संरक्षक श्री चंद्र मोहन सिंह बिष्ट, बरि०उपाध्यक्ष पी० बी० पंत, विपिन गौतम, ब्लॉक मंत्री देवेंद्र सिंह असवाल ब्लॉक कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह भंडारी, ब्लॉक संयुक्त मंत्री श्रीमती लक्ष्मी जयाड़ा एवं ब्लाक कार्यकारिणी के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा और विकासखण्ड के प्रतिभागी छात्र छात्राओ द्वारा आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया है।
विनोद पाण्डे जी एंव. I.P.A.F Dehradun का तहेदिल से शुक्रिया ।
जिनके सहयोग से बच्चों का उत्साह बर्द्धन हुआ है आपके सौजन्य से प्राप्त ट्रेकसूट प्रारम्भिक शिक्षा विकासखण्ड खिर्सू के छात्र छात्राओं द्वारा जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया गया।जिसके लिए हम आपका पुनः आभार व्यक्त करते हुए घन्यवाद ज्ञापित करते है।