Computer Class

नैनीडांड़ा मे मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण शुरू

इंटलेक्चुअल पीपल  अचीवमेंट फेडरेशन ने इंटर  कॉलेज नैनीडांड़ा मे छह माह का मुफ़्त कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है | शनिवार को संस्था के अध्यक्ष विनोद पांडे, सदस्य विनोद कोटनाला ने विद्यालय के प्रबंधक रमन मनवाल और प्रधानाचार्य सत्येंदर शर्मा के साथ वार्ता की | विद्यालय परिसर मे प्रशिक्षण के लिए पांच कंप्यूटर दिए | छह माह प्रशिक्षण लेने के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा |