The Smart Indian Achivers Award
इंटेलेक्चुअल पीपुल अचीवमेंट फेडरेशन और वरदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्मार्ट इंडियन अचीवर्स अवॉर्ड 2022 में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और धन सिंह रावत ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाली प्रतिभाओं को इस तरह का प्रोत्साहन नई ऊर्जा और शक्ति प्रदान करता है। साथ ही इससे अन्य लोगों को भी समाज के लिए बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने में हम तभी सक्षम हो पाए जब ऐसे समाज के लिए कार्य करने वाले लोग बढ़कर आगे आए।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि समाज के लिए बेहतर काम करने वाली प्रतिभाओं को ढूंढकर एक मंच पर लाने के लिए इंटेलेक्चुअल पीपल अचीवमेंट फेडरेशन और वरदान दोनों संस्थाएं बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग समाज के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, लोक संस्कृति, रोजगार, स्वरोजगार,उद्योग, उद्यमिता, समाज सेवा, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, ग्रीन एनर्जी जैसे सेक्टर में काम कर ये अचीवर राज्य की तरक्की में अपना योगदान दे रहे हैं।
इंटेलेक्चुअल पीपुल अचीवमेंट फेडरेशन के अध्यक्ष विनोद पांडे ने कहा कि संस्था नियमित तौर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती है। महिलाओं को स्वरोजगार व रोजगार के लिए प्रशिक्षित करने, उनके कौशल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए कार्यक्रम भी नियमित तौर पर आयोजित किए जा रहे हैं, जिसका बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिल रहा है।
इंटेलेक्चुअल पीपुल अचीवर्स फेडरेशन और वरदान के सचिव अनिल चंदोला ने कहा कि समाज को एक नई दिशा देने वाले यह अचीवर हमारे वास्तविक हीरो हैं। यह लोग ना केवल समाज बल्कि राज्य के विकास में भी अपना सतत योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर कैलाश ध्यानी एवं उनकी टीम ने मांगल गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश भट्ट ने किया। इस अवसर पर भोपाल सिंह चौधरी, पवन, शिवम, विनोद रावत, पंकज, अरुण सती समेत अन्य लोग मौजूद रहे।